उकेरा रोगअरहर फसल पर

उकेरा रोग अरहर फसल पर कृपया सलाह बताए

अरहर मे उकठा रोग का प्रकोप हुवा है

रोकथाम:

    • खेत में ट्राइकोडर्मा या स्यूडोमोनास जैसे जैविक फफूंदनाशकों का उपयोग करें। इन्हें गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट में मिलाकर पौधों के पास फैलाएं।
  1. बारिश कम होने पर, कॉपर-ऑक्सी-क्लोराइड (1कि.ग्रा. प्रति एकड़) या रिडोमिल (500ग्राम प्रतिएकड़) को पानी में घोलकर छिड़काव करें।
  2. रोग से संक्रमित पौधे को खेत से निकालकर फेक दें।