पौधा का सफेद पड़ रहा है पत्ती

जो मटर लगा है 20 दिन का हो गया है जिसका पति सफेद पड़ रहे हैं पीले पड़ रहे हैं और सुख रहे इसका क्या उपचार किया जाए जानकारी देने की अति कृपा करें

मटर के फसल मे बुवाई के 20 दिन बाद उकठा रोग, सफेद चूर्णी फफूंद रोग/पाउडरी मिल्ड्यू और पत्ता लपेटक किट का प्रकोप ज्यादा होता है.

रोकथाम:

  1. उकठा रोग नियंत्रण के लीये ट्रायकोड्रामा व्हीरिडी @5 किलो + 100 किलो केछुवा खाद एक साथ मिलाकर खेत मे डाले.
  2. सफेद चूर्णी फफूंद रोग/पाउडरी मिल्ड्यू और पत्ता लपेटक किट रोकथाम के लीये सल्फर @40 ग्राम + इमामेक्टिन बेञ्झोंएट @10 ग्राम/15 लीटर पाणी मे मिलाकर छिडकाव करे.