अरहर फसल में कीट प्रबंधन हेतू सुझाव क्या है।

कीट लग चुके है।

फल छेदक किट है.

रोकथाम:

  • प्रकाश जाल की स्थापना @ 1 जाल / हेक्टेयर और शाम 6 बजे से रात 10 बजे के बीच संचालित करें।
  • पक्षी बसेरे (बर्ड पर्चेस) की स्थापना @ 20 / एकड़ करें
  • लार्वा के साथ पुष्प भाग को इकट्ठा करें और नष्ट करें।
  • क्लोरेंट्रानिलिप्रोएल 18.5 एससी @ 5 मिली / 15 लीटर पानी का छिड़काव करें। या
  • स्पिनोसैड 45% एससी @ 5 मिली / 15 लीटर पानी का छिड़काव करें। या
  • इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी @ 7 ग्राम / 10 लीटर पानी का छिड़काव करें।