बेगन सुख रहा है

बेगन के बहुत सारे पोधा मुरझा गए हैं और सुख रहे इसके बचाव के लिए क्या किया जाए सलाह देने का काष्ट करें

बैगन की फसल पर फल छेदक कीट का प्रकोप दिखाई दे रहा है.

नियंत्रण के उपाय

  • हो सके तो कीट के अंडों को एकत्र कर नष्ट कर दें।
  • खेत में खरपतवार ना होने दें।
  • प्रभावित पत्तियां, टहनियां व फलों को तोड़कर खेत के बाहर नष्ट कर दें यदि गंभीर प्रकोप हो तो पूरे पौधे को उखाड़ के नष्ट कर दें।
  • इन पतंगो को आकर्षित कर पकड़ने के लिए 4-6 फेरोमान ट्रेप प्रति एकड़ में लगाएं।
  • प्रथम लक्षण दिखाई देने पर प्रति एकड़ खेत में 200 से 250 लीटर पानी में 150 मिलीलीटर लेम्ब्डा- साइलोंथ्रिन 4.9 सी.एस या फिर देहात कटर 5-10 मिली प्रति 15 लीटर पानी या फिर फलूंबेंड़ामाइड 480 एस.सी 5 मिलीलीटर प्रति 15 लीटर पानी में मिला कर छिड़काव करने से इन कीटों से छुटकारा मिलता है।
  • फूल निकलने के समय 15 लीटर पानी में 7 से 8 मिलीलीटर कोराजेन 18.5 प्रतिशत एस.सी मिला कर छिड़काव करें।
  • पौधों में फलों के आने के बाद कीटनाशकों के प्रयोग से बचें।
  • यदि फलों के आने के बाद कीटनाशकों का प्रयोग कर रहे हैं तो दवाओं के छिड़काव के 5-6 दिन तक फलों की तुड़ाई न करें।