पत्ती में कीट लगा है सुकड़ रहा है

धान की पत्तियों को कीट लगा है पत्तियों सुकड़ रहा है इसके क्या उपाय है इसलिए नियंत्रण के लिए क्या किया जाएगा

धान की फसल में तना छेदक/पत्ती लपेट कीट के प्रकोप के लिए फसल की सतत निगरानी करें। यदि 1 वर्ग मीटर में एक से अधिक तना छेदक/पत्ती लपेट की तितली दिखाई दे, तो फ्लूबेंडामाइट 39 ईसी @15 मिली प्रति 100 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

धान की बालियों में यदि पौधों के तनों पर मटमैले रंग के बड़े धब्बे दिखें, जिनके किनारे बैंगनी हों (जिसे शीथ ब्लाइट रोग कहते हैं), तो हेक्साकोनाजोल 5% @30 मिली प्रति 15 लीटर पानी में मिलाकर रोगग्रस्त भागों पर छिड़काव करें। आवश्यकता पड़ने पर 12-15 दिन बाद छिड़काव दोहराया जा सकता है।