बैंगन की फसल पर कई रोग लगते हैं, जिनमें फायटोप्लाज्मा जनित छोटी पत्ती रोग सबसे गंभीर है, जिससे उपज में 40% तक की कमी हो सकती है। इस रोग के लक्षणों में छोटी और गुच्छेदार पत्तियां, फूल और फल न बनना, और विकृत फल शामिल हैं। रोग का फैलाव पर्णफुदका कीट से होता है। नियंत्रण के लिए खेत की सफाई, प्रभावित पौधों को नष्ट करना, और थियामेथोक्सम या इमिडाक्लोप्रिड का छिड़काव करना चाहिए। साथ हि खेत खरपतवार से मुक्त रखे.