फसल की सलाह

बेगन के पत्ती पीला हो रहे है

उर्वरक कमी के कारण पत्ती में मिलापण दिखाई देता है, साथ ही बारीश का पाणी ज्यादा दीन खेत में रहेनेसे भी पिलापण आता है.

उपाय
१) अमृतपाणी @१५० मिली/१५ लिटर पाणी घोल बनाकर छिडकाव करे.
२) नत्रजन और स्फुरद खाद @२० किलो/एकर डाले.
३) खेत से ज्यादा पाणी फसल के बाहर निकाले.
४) सूक्ष्म पोषक @२०ग्राम/१५ लिटर पाणी मिलाकर छिडकाव करे.
५) फोमोप्सीस ब्लाईट के कारण पत्ती में पिलापण आता है. रोकथाम के लिये कार्बेन्डेझिम ५०% WP @३० ग्राम/१५ लिटर घोल बनाकर छिडकाव करे.