पौधों की वृद्धि कैसे करें जैविक तरीका बताइए खरपतवार काम करने का तरीका
विक खेती
१) समय पर निदाई या गुडाई करणी चाहिये
२) फसल कि अच्छी वृद्धी के लिये अमृतपाणी @१५० मिली/१५ लिटर घोल बनाकर छिडकाव करे.
३) फसल में आणेवाले कीट जैसे तना छेदक, पत्ती लपेटक और रस चुसन करने वाले कीट के रोकथांम केलीये दशपर्णी अर्क @१५० मिली/१५ लिटर पाणी मिलाकर छिडकाव करे.
४) खेत में पंछी जाल, चीपकिले जाल और फेरोमोन जाल बिठाये.
५) Bensulfuron Methyl 60% DF नाम का घटक रोपाई के २० बाद @४० ग्राम/१२० लिटर पाणी में मिलाकर छिडकाव करे.