कपास के टिड्डे रस चुसन करणे वाले कीट का प्रकोप बहुत ज्यादा दिखाई दे रहा है. साथ ही उर्वरक कि कमी है.
रोकथाम
१) तुरंत फसल में चीपकीले जाल बिठाये.
२) फसल के अच्छी वृद्धी के लिये अमृतपाणी@१५० मिली/१५ लिटर पाणी में घोल बनाकर छिडकाव करे.
३) टिड्डे कीट के रोकथाम केलीये फ्लोनिकामाईड ५०%@१० ग्राम/१५ लिटर पाणी में मिलाकर छिडकाव करे.
४) खरपतवार के लिये नीराई- गुडाई करे.