40 दिवसाचे आले पीक आहे

40 दिवसाचे आले पीक आहे , तन मोठ्या प्रमाणात आहे , कोणते तन नाशिक वापरावे

४० दिवसाच्या अवस्थेत अद्रक (आले) पिकामध्ये कोणतेच तणनाशक उपलब्ध नाहीत. वापसा अवस्थेत खुरपणी करून घ्यावीत तसेच भर द्यावीत.

कोन सा दवाई का उपयोग करें

१)रोपाई के बाद तुरंत जीवामृत @२०० लिटर/एकर डाले.
२) रोपाई के १५-२० दिन बाद चावल के जड़ क्षेत्र के निकट से खरपतवार हटाने के लिए हाथ से निराई-गुड़ाई करना भी आवश्यक है।
३) धान फसल की रोपाई के 20 - 25 दिनों के बाद नत्रजन 25 - 30 किलोग्राम ह्यूमिक एसिड 500 ग्राम दोनों को आपस में मिलाकर छिटकाव करना चाहिए। छिटकाव करते समय खेत में पर्याप्त मात्रा में नमी होना चाहिए। इससे धान की फसल में हरापन आएगा। पौधों का विकास होगा। नई जड़ों का विकास होगा।
४) रस चुसन करणे वाले किट एंव पत्ती लपेट कीड, तना छेदक कीट के प्रबंधक उपाय के लिये खेत में चीपकिले जाल @१५-२०, फेरोमोन जाल, पंछी जाल बिठाये.