मक्का की सैनिक सुंडी का प्रकोप हुवा है
रोकाथम के लिये उपाय:
- खेत में पड़े पुराने खरपतवार और फसल अवशेषों को नष्ट कर दें।
- मृत गोभ दिखाई देते ही प्रभावित पौधों को भी उखाड़ कर नष्ट कर दें।
- समन्वित कीट के नियंत्रण हेतु प्रति एकड़ में 5 से 10 ट्राइकोकार्ड का प्रयोग करें।
- फसल बुवाई के तुरंत बाद पक्षियों के बैठेने के लिए जगह हेतु प्रति एकड़ 8 से 10 टी आकार की खूंटिया खेत में लगा दें।
- फॉल आर्मीवर्म को रोकने के लिए 10 से 12 फेरोमोन ट्रैप प्रति हेक्टेयर की दर से लगा दें।
- 7 दिनों के अंतराल पर फसल का निरीक्षण करते रहना चाहिए।
- फसल में कीट नियंत्रण हेतु बायोवेल का जैविक कीटनाशी बायो सेवियर की 200 मिली. मात्रा का प्रति एकड़ में प्रयोग करना चाहिए।