जैविक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी चाहिए

जैविक खेती

जैविक खाद में गोबर खाद @१०० किलो/हेक्टर मिट्टी में मिला दिजिये.
किट नियंत्रण हेतु दशपर्णी अर्क, निम तेल, पंछी जाल, फेरोमोन जाल का उपयोग किजिय.

कितने दिन में गोबर खाद डाले

अच्छा बना हुवा गोबर खाद तुरंत फसलं बुवाई बाद या फिर 20 दिन बाद आप खेत मे डाल सकते हो.

जीवामृत खाद 20दिन में डाल दिया हूं और 15दिन बाद कोन से जैविक खाद डाले

खरपतवार काम करने का तरीका

फसल कि अच्छी वृद्धी के लिये अमृतपाणी का छिडकाव करे.
साथ हि खेत में पंछी जाल बिठाये.
फसल के रोपाई के ३० दिन बाद नत्रजन उर्वरक @२० किलो/एकर डाले.

खेत में पानी भरा हुआ है क्या अमृत पानी डाल सकते है

घोल बनाकर छिडकाव करोगे तो फसल कि अच्छी वृद्धी होती है.