जैविक खाद में गोबर खाद @१०० किलो/हेक्टर मिट्टी में मिला दिजिये.
किट नियंत्रण हेतु दशपर्णी अर्क, निम तेल, पंछी जाल, फेरोमोन जाल का उपयोग किजिय.
कितने दिन में गोबर खाद डाले
अच्छा बना हुवा गोबर खाद तुरंत फसलं बुवाई बाद या फिर 20 दिन बाद आप खेत मे डाल सकते हो.
खरपतवार काम करने का तरीका
फसल कि अच्छी वृद्धी के लिये अमृतपाणी का छिडकाव करे.
साथ हि खेत में पंछी जाल बिठाये.
फसल के रोपाई के ३० दिन बाद नत्रजन उर्वरक @२० किलो/एकर डाले.
खेत में पानी भरा हुआ है क्या अमृत पानी डाल सकते है
घोल बनाकर छिडकाव करोगे तो फसल कि अच्छी वृद्धी होती है.