भटा में रोग कारक

जिस स्थान में लगातार 3 साल भटा या टमाटर लगाते हैं उस पूरे एरिया में ये ब्राउन कलर का पौधा ऑटोमैटिक उगता है और पूरे पौधे को सुखा देता है एक प्रकार से अमरबेल की तरह परजीवी समझ आ रहा है प्लीज हेल्प कीजिए

परजीवी खर-पतवार है इंग्लिश में orbanche (Broomrapes) कहते है. मुख्य फसल के पास उगता है. साथ हि फसल कि उर्वरक एंव पाणी प्रतियोगिता मुख्य फसल के साथ यह खर- पतवार करता है.

इस खर- पतवार का बीज कई सालो तक व्हायबाल होता है.

रोकथाम:
१) बीज बोने से पहले ओरोबैंच के कोमल अंकुरों को नियमित रूप से साप्ताहिक रूप से हाथ से खींचे.
२) नियमित स्तर पर खेत का सर्वेक्षण किजिये.
३) खेत का नियमित गुडाई/ निंदाई करते रहेना चाहिए.
४)भारी मिट्टी या हल्की मध्यम मिट्टी में एथिलीन डाइब्रोमाइड (ईडीबी) 2-5 मिली/मीटर और डीबीसीपी 2 ग्राम/मीटर का उपयोग करने से ब्रूमरेप संक्रमण में काफी कमी आई है।

thanks