पौधा के पेड़ कट होता हे

पौधा के पेड़ कट होता है

कटवर्म (कटुआ) कीट का प्रकोप दिखाई दे रहा है.
यह कीट रात के समय पर फसल के जडो को कट करती है और दिन में मिट्टी में छुपकर बैठ जाती है.

रोकथाम:
१) तुरंत फसल के जडो में इमामेक्टीन बेन्झोएट 5% @२०० ग्रॅम/२०० लिटर पाणी में मिलाकर घोल बनाये. यह घोल फसल कि जडो में डाले.