धान में ऊपर से पत्ती सुखना

धान में ऊपर से पत्ती नीचे की ओर सुख रही है

पत्ती लपेट कीट (लीफ फोल्डर) या झुलझा रोग के कारण पत्ती सफेद होती है.

रोकथाम
१) पत्ती लपेट कीट के लिए फसल मे पक्षियो के बैठने हेतु “T” आकार के बर्ड-पर्चेस लगाये। इससे कीट-भक्षी पक्षियो के द्वारा भी इल्लीया की संख्या कम करने मे सहायता मिलती है।
२) झुलसा रोग और पत्ती लपेट कीट एक साथ रोकथाम के लिये कॉपर ओक्षिक्लोराईड ५० (ब्लू कॉपर)४० ग्राम + लेंबड़ा साइलोथ्रिन ५% ई. सी@१० मिली/१५ लिटर पाणी में छिडकाव करे.