चावल के सींग वाला कैटरपिलर है
यह लार्वा चावल की पत्तियों के डंठलों को खाता है।
पत्तियाँ किनारे या सिरे से अनियमित रूप से झड़ जाती हैं।
रोकथाम
१) धान फसल मे पक्षियो के बैठने हेतु “T” आकार के बर्ड-पर्चेस लगाये। इससे कीट-भक्षी पक्षियो के द्वारा भी इल्लीया की संख्या कम करने मे सहायता मिलती है।
२) हर १५ दिन के अंतराल में दशपर्णी अर्क का छिडकाव करे.
३) धान के खेतो कि नियमित निगरानी करते रहे और सींग वाला कैटरपिलर का प्रकोप एक पोधे में एक से अधिक दिखाई देने पर लेंबड़ा साइलोथ्रिन 5% ई. सी. 20 मि. ली. प्रति 15ली. दर से पानी में मिलाकर छिड़काव करें या कार्टेफ 20 कि.ग्रा प्रति हेक्टर के दर से छिड़काव करें।