ये कौन सी बीमारी है

कौन सी बीमारी है।

**गोभ छेदक कीट का प्रकोप दिखाई डे रहा है **

यह कीट जुलाई से अक्टूबर तक सक्रिय रहता है. यह कीट पुराने वृक्षों को ज्यादा मुकसान पहुंचाता है.

रोकथाम:
कीट का सफलतापूर्वक नियंत्रण क्वीनालफ़ॉस 30 ई.सी. (2 मिली. प्रति ली. पानी में) अथवा डाएमेथोएट 30 ई.सी. (2 मिली. प्रति ली. पानी में) का घोल 15 दिनों के अंतराल पर 2 छिड़काव अगस्त के मध्य से किया जा सकता है।