कपास में अधिक महुआ होगया इसका क्या उपाय

कपास की फसल में अधिक महुआ हो चुका है इसमें कौन सी दवाई का छिड़काव किया जाए रासायनिक में

कपास मे माहू रस चुसन करणे वाला कीटक प्रकोप ज्यादा
दिखाई दे रहा है.

रोकथाम
१) माहू कीटक आर्थिक नुकसान स्तर से ज्यादा दिखाई दे रहा है,
इसीलिये आपको रसायन द्वारा कीट नियंत्रण की सलाह दी जा रही हैं…
माहु कीट रोकथम के लिये फ्लोनिकामाईड 50% किर्यशिल @५ ग्राम/१० लिटर पाणी मे मिलाकर छिडकाव करे…