बीमारी का उपचार

कपास में कोन सी बीमारी है और क्या दवा का छिड़काव करे

हरा मच्छर (leaf hopper/Jassids) का प्रकोप हुवा है. शिशु -व्यस्क पत्तियों के निचले भाग से रस चूसते है। पत्तिया क्रमशः पीली पड़कर सूखने लगती है।

रोकथाम
१) पूरे खेत में प्रति एकड़ 10 नीले/पीले प्रपंच लगाये
२) कीट का प्रकोप आर्थिक नुकसान स्तर से ज्यादा दिखाई दे रहा है.
३) कीट का रोकथाम हेतू थायोमिथाक्ज़्म 25 %डब्लुजी (अक्ट्रा)10 ग्राम + डायमीथोएट 30% ईसी @30/10 लिटर पाणी में मिलाकर छिडकाव करे.