पत्ते को कीडा काट ता है

सर जी मेरे मटर के फसल को कीड़े कट रहे हैं मैं ऐसा क्या करूं कि मटर को कीड़ा ना काटे

पत्ती सुरंगक कीट और सेमी लूपर कीट/ फली बेधक कीट प्रकोप ज्यादा होता है.

रोकाथम के लिये उपाय
5 गंधपाश (फेरोमैन ट्रैप) प्रति हे. की दर से प्रयोग करें। बैसिलस थूरिनजिएन्सिस (बीटी) 1.0 किग्रा प्रति हे. की दर से 400-500 ली. पानी में घोलकर आवश्यकतानुसार 15 दिन के अन्तराल पर सायंकाल छिड़काव करें।

रसायनिक नियंत्रण : फेनवैलरेट 20 प्रतिशत ईसी @३० मिली /१५ ली. पानी में घोलकर छिड़काव करें। क्विनालफास 25 प्रतिशत ईसी @४० मिली/१५ ली. पानी में घोलकर छिड़काव करें।