पपीता के फल में फफूंद का प्रकोप

पपीता में फल आ चुके है परंतु पूरे पौधे में फफूंद का प्रकोप बढ़ने से दूसरे फसलों को भी नुकसान हो रहा है कृप्या उपाय बताइए

मिली बग ( सफेद फॅफंदा) पापिता से रस चुसन करता है.
घरेलु रोकथाम के लिये निरमा पावडर @१० ग्रॅम + निम तेल @३० मिली/१० लिटर पाणी मे मिलाकर छिडकाव करे.

रसायन के माध्यम से रोकथाम् के लिये बुप्रोफेझिन २५%@१० मिली/१० लिटर पाणी मे मिलाकर छिडकाव करे.