बरबटी में कीट लगा है किया दवाई की जाय

बरबटी में कीट लगा है

बरबटी फसल के उपर माहु रस चुसन करणेवाले किटक का प्रकोप दिखाई दे रहा है. \

नियंत्रित के लिये नीले- पीले जाल प्रस्थापित करे.
माहु से संक्रमित होणेवाले पौधे निकालकर फेके.
माहु किड कि आर्थिक नुकसान स्तर स्थिती के उपर **(५ माहु/फसल)**के उपर होगी तो किटकनाशक का छिडकाव करे.
समय पे रोकथाम के लिये थायमेथाॅक्झाम २५% @५ ग्रॅम/१० लिटर पाणी में मिलाकर छिडकाव करे.