जायद की फसल लौकी में लाल कीट

दोमट मिट्टी में जायद की फसल लौकी लगाई गई है पौधा 20 से 25 दिन का हो चुका है लेकिन लाल कीट का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है मिट्टी में नमी पर्याप्त है कृपया सुझाव दें

लाल कद्दू गुब्रेल्ला (#Red Pumpkin Beetle) है. इस कीट को नियंत्रण के लिये ५% निम तेल का छिडकाव करे.
लाल कद्दू गुब्रेल्ला कि संख्या नियंत्रित करणे के लिये रासायनिक कीटकनाशक का प्रयोग करे. डेल्टामेथ्रीन @२५ मिली/१० लिटर पाणी में मिलाकर छिडकाव करे.