चने मे कीट का प्रकोप

चने में कीट का प्रयोग प्रकोप बढ़ता जा रहा है दिसंबर माह में बुवाई की गई थी फल आने लगे हैं जमीन लगभग 25 डिसमिल है कृपया सुझाव दें

1 Like
  • जैविक नियंत्रण हेतु जनवरी-फरवरी माह से 5-6 फेरोमेन ट्रेप प्रति हैक्टेयर में लगावें। एक या अधिक फलीछेदक की तितलियां (दो से तीन दिन लगातार) आने पर 5-8 दिन के बीच पहला छिडक़ाव करें।

  • चने में फली छेदक कीड़े के नियंत्रण हेतु लगभग 50 प्रतिशत फूल आने पर एनपीवी 250 एलई एक मिलीलीटर दवा प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिडक़ाव करें।

  • किटक नियंत्रित के लिये ईमामेक्टिन बेन्जोएट 5 एस.जी. 0.5 ग्राम प्रति लीटर में घोल बनाकर छिडक़ाव करें।