गोभी में इल्ली के साथ साथ माहु के हि लक्षण दिखाई दे रहे है. अधिकतम जानकारी के लिये हमारे अप में कीट एंव रोग कि पुरी जानकारी डी गई है. पेस्ट डिसीज लायब्ररी का इस्तेमाल करे.
उपाय बताएं
फूलगोभी की फसल में हीरक पृष्ठ पतंगा या जिन्हे डायमंड बैक मॉथ के नाम से जानते हैं. इस इल्ली के रोकथाम के लिये खेत में फेरमोन जाल @१०/ एकड बिठाये. कैटरपिलर का निरीक्षण करके ईकठा कर के उन्हे मारदेना चाहिए.
एमेमेट्टिन बेंजोएट 5% एसजी १० ग्राम / या क्लोरांट्रानिलिप्रेल 18.5%@५ मिली/१० लिटर पाणी में मिलाकर छिडकाव करे.