फसल गेहूं

फसल पीला पड़ रहा है उपचार बतायें

मिट्टी में नमी के कारण पौधे सुख रहे है, जिससे पौधे कि वृद्धि एंव विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पडणे कि संभावना होती है. जैसी कि पत्तीया मुरझाना, तना झुकणा होता है.
इसलिये सिंचाई करणा अनिवार्य है. सिंचाई के दौरण @२० किलो युरिया/एकड खाद का इस्तेमाल किजीये.