टमाटर का फल की समस्या

टमाटर मोटा नही हो पा रहा है पत्तियां मुरझाकर सुख रही है

पत्तियों का सिकुड़ना मोजेक रोग है और यह एक वायरस के द्वारा फैलता है. इसमे पौधे को और फूल तो आते हैं, लेकिन फल नहीं बनते हैं और पौधा एकदम इसकी वृद्धि रोकी जाती है।. इसका प्रसार रस चुसने वाले कीट से होता है.

रोकथाम
१) मोजेक रोग से ग्रहण होणे वाले पौधे निकालकर फेके.
२) खेत में पिले रंग के @५० चिकट जाल लगाये.
३) पौधे को लकडी लगाकर खडे किजीये.
४) रस चुसणे वाले किट के लिये (सफेद मखी, माहु) नियंत्रित के लिये डायफेनथ्युरॉन ५०% WP@२० ग्राम/१० लिटर पाणी में मिलाकर छिडकाव किजीये.