धान की फसल की सलाह

धान में ज्यादा कल्ले निकालने के लिए क्या स्प्रे करे उपाय बताए

धान अब बाली अवस्थामे है.
नीचे दिये गये प्रबंधक का इस्तेमाल करे.

बाली निकले के अवसर पर धानमे कुट कलिका रोग (फाल्स स्मट) रोग का अवसर दिखाई देता है.

इस रोग के लक्षण बाल निकलने वाले के बाद दानों पर दिखाई देते हैं, जिससे उन दानों का आकार काफी बड़ा हो जाता है । ग्रसित दानो का रंग पहले मटमैला हरा फिर नारंगी व धान पकने के समय काला हो जाता है । इस प्रकोप की वजह से दाने बाॅल (गेंद) में बदल जाते हैं ।
प्रबंधक उपाय
प्रोपीकोनाजोल 25%@ 10 एम एल/ + 0.52.34@70 ग्राम घुनशील उर्वरक साथ मे मिलाकर /10 लिटर पानीमे मिलाकर दर से 15 दिवस के अन्तराल में दो बार छिड़काव करना चाहिए.