सफेद कद्दू है

इस में सिर्फ फूल लग रहा हैै फल नहीं लग रहा है

कद्दू मे फुल से फल मे रुपांतर के दौरान fruit fly ( फल मखी कीट) ओर लाल भृंग कीटद्वारा नुकसान पहुचाया जाता है. इसिके कारण फल गिर जाते है.

रोकथाम
फल मक्खी
फल मक्खी कीट के प्रबंधन के लिए सर्वप्रथम सड़े हुए या गिरे हुए या इससे ग्रसित फसल को इकट्ठा करके नष्ट कर देना चाहिए. फल मक्खी कीट trap @20 एकर बिठाये.
कद्दूवर्गीय सब्ज्जियों के चारों तरफ मक्का की फसल लगानी चाहिए क्योंकि फल मक्खी ऊँची जगह पर बैठना पसंद करती है और इसका का नर कीट मक्का की फसल पर बैठता है। जिस पर मैलाथियान 50 ई.सी. नामक कीटनाशी की 50 मि.ली. मात्रा /15 लिटर पाणी मे मिलाकर छीद्काव करे.

thenks sir