बैगन के पत्ते मुड़ ते है

बैगन के पत्तों में कीड़े लगे है इसका सोलेसन क्या है।।

फल छेदक सुंडी गुलाबी रंग की बाल रहित होती है। सुंडियां फल लगते हैं तो सुंडियां फलों में घूसकर उन्हें नुकसान पहुंचाती हैं। फलों में छेद करके सुंडियों के बाहर आने के बाद ही दिखाई पड़ते हैं। यह कीट फसल में 40% नुकसान पहुंचते हैं।
इसकी रोकथाम के लिए स्पिनोसैड 45.00% एससी(ट्रेसर) @ 5 मिली/10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।