पौधे में पत्ता लपेटक, शोथ (सूजन) व गाल उत्पन्न करने वाली मक्खी मुख्य कीट है। जो फसल को नुकसान पहुंचा सकती है। इसके नियंत्रण के लिए क्यूनालफास २० % EC दवा २ मिली प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करना लाभकारी होगा.
ओर हरे फुदकों से फिल्लोडी नामक रोग का फैलाव होता है। इससे पौधों का विकास अवरुद्ध हो जाता है। फल व फूल नहीं लगते। ऐसी स्थिति से बचने व रस चूसने वाले कीटों से बचाव के लिए इमिडाक्लोप्रिड १७.८ तीन मिलीलीटर प्रति दस लीटर पानी की दर से घोलकर छीडकाव करे