Tamatar ke ped sukh rahe h

fal lagne ke bad ped sukh Raha h

ज्यादा सिचाई न करे.
जीवाणु म्लानि (bacterial wilt) का प्रकोप है, नियंत्रित के लिये फसल में ज्यादा सिंचाई ना करे. उक्ठा रोगसे संक्रमित हुवे पौधे निकालकर फेके इससे संक्रमण कि संभावना ज्यादा होती है. ट्रायकोडर्मा व्हिरीडी नामक जैविक फुफुंदीनाशक @२ किलो/२०० लिटर पाणी मिलाकर फसल के जडो में मिलादे.
साथहि में ५-६ दिन बाद कार्बेडेझीम (बाविस्टीन) @ ५०० ग्राम/२०० किलो/२०० लिटर पाणी मिलाकर फसल के जडो में मिलादे.