Santra k tane m digiya rog

santra ke tane m digiya rog k prakop se dheere dheere dali sookh jati hai koi paramarsh de sir

गोंदिया रोग हैं
इस रोग की रोकथाम के लिए रोग दिखाई देने के तुरंत बाद पौधों की जड़ों में रिडोमिल या फोसेटाईल की उचित मात्रा का छिडकाव करना चाहिए.
रोगग्रस्त जगहों जो साफ कर उस पर बोर्डो मिश्रण का लेप कर दें.
भूमि में जलभराव ना होने दें.
रोगग्रस्त शाखाओं को काटकर पौधों से अलग कर दें. और कटे भाग पर कॉपर युक्त कीटनाशक का लेप कर दें.