गोंदिया रोग हैं
इस रोग की रोकथाम के लिए रोग दिखाई देने के तुरंत बाद पौधों की जड़ों में रिडोमिल या फोसेटाईल की उचित मात्रा का छिडकाव करना चाहिए.
रोगग्रस्त जगहों जो साफ कर उस पर बोर्डो मिश्रण का लेप कर दें.
भूमि में जलभराव ना होने दें.
रोगग्रस्त शाखाओं को काटकर पौधों से अलग कर दें. और कटे भाग पर कॉपर युक्त कीटनाशक का लेप कर दें.