Patti rog

Patti me tanachhedak ho gya he kya kre upay batao

मेरीकन लष्करी सुंडी के कारण हुवा है.
रोकथाम
मक्का फसल के पत्तों पर प्रारंभिक चरणों में सुंडी (इल्ली) दिखाई देने पर अंडे को इकट्ठा कर, उन्हें नष्ट कर देना चाहिए।
कीट की जानकारी के लिए बुवाई से पहले 5 जाल और बाद में 15 फेरोमोन जाल लगाए जाने चाहिए.
कम समय के अंदर रोकथाम के लिये थायोमेथोक्साम 12.6% + लैंबडा साइहेलोथ्रिन 9.5 जेडसी @5 मिली या स्पिनोटोरम 11.7 एससी @4 मिली या क्लोरेंट्रानिलिप्रोएल 18.5 एससी @4 मिली को 10 लीटर पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करना चाहिए.