मिर्च के फसल में सबसे घातक नुकसान करणे वाली बिमारी का नाम पत्ता मोडक है. जिसे कुकडा या चुरडा-मुरडा नामक से जाना जाता है. इस रोग का फैलाव थ्रीप्स और माईट से होता.
से किटक के रोकथाम के लिये खेत में नीले चिपकू जाल @२५ एकड में बिठाये.
पौधे के बाली अवस्था में या कीट के प्रारंभिक अवस्था में निमतेल ५ मिली/लिटर पाणी में मिलाकर छीडकाव करे.
यदी कीटक का ज्यादा प्रकोप होता है तो फिप्रोनील ५% (रीजेंट)@३० मिली/१० लिटर पाणी में मिलाकर छीडकाव करे.