Mirch me aachhi grouth

mirch me phal ,phul, rog ke uapay. bataye

मिर्च के फसल में सबसे घातक नुकसान करणे वाली बिमारी का नाम पत्ता मोडक है. जिसे कुकडा या चुरडा-मुरडा नामक से जाना जाता है. इस रोग का फैलाव थ्रीप्स और माईट से होता.

से किटक के रोकथाम के लिये खेत में नीले चिपकू जाल @२५ एकड में बिठाये.
पौधे के बाली अवस्था में या कीट के प्रारंभिक अवस्था में निमतेल ५ मिली/लिटर पाणी में मिलाकर छीडकाव करे.
यदी कीटक का ज्यादा प्रकोप होता है तो फिप्रोनील ५% (रीजेंट)@३० मिली/१० लिटर पाणी में मिलाकर छीडकाव करे.