Lal patti ka rog ka upchar kya he

lal patti ka upchar kya he

उर्वरक कि कमी, तेंडा रस शोषक कीट का प्रकोप के कारण फसल में पिलापन दिखाई देता है.

रोकथाम
१) अमृतपाणी @१५० मिली/१५ लिटर पाणी में मिलाकर छिडकाव करे.
२) २० किलो युरिया खाद/एकर मिट्टी में मिलाये
३) तेंडा कीट रोकथाम के लिये दशपर्णी अर्क@१५० मिली/१५ लिटर पाणी में मिलाकर छीडकाव करे.
४) कीट कि संख्या यदि आर्थिक नुकसान से ज्यादा दिखाई दे तो थायमेंथाक्झाम २५% @१० ग्रॅम/१५ लिटर पाणी में मिलाकर छीडकाव करे.
५) पत्ती का झुलसा रोग का प्रकोप दिखाई दे रहा है, रोकथाम के लिये कार्बेन्डेझिम५०% WP @४० ग्राम/१५ लिटर पाणी में मिलाकर छीडकाव करे.