पिला मोसाईक व्हायरस का प्रकोप हुवा है.
मोसाईक व्हायरस का संक्रमण सफेद मखी (व्हाईट फ्लाय) के कारण होता है.
रोकथाम
किसानों को संक्रमण के प्रारंभिक चरण में प्रभावित पौधे को उखाड़ने की सलाह दी जाती
है। कृषकों को यह भी सलाह दी जाती है कि वाहक कीट व्हाइट फ्लाई को नियंत्रित करने के लिए
प्रारंभिक चरण में बीटासाईफ्लूथ्रिन + इमिडाक्लोप्रिड (350 मिली/हेक्टेयर) या थायोमेथोक्साम +
लैंबडासाइहेलोथ्रिन (125 मिली/हे) जैसे पूर्व मिश्रित कीटनाशियों के स्प्रे कर
