Kharpatbar दबाई

खरपत्वर् दवाई मक्का की अच्छी वाली

खरपतवार पर नियंत्रण के लिए कई तरह के खरपतवार नाशक उपलब्ध हैं। प्रति एकड़ जमीन में 500 ग्राम से 800 ग्राम एट्राजीन के छिड़काव से खरपतवार पर नियंत्रण किया सकता है। एट्राजीन के अलावा खेत में एलाक्लोर 50 प्रतिशत ई.सी का भी छिड़काव कर सकते हैं। खड़ी फसल में लॉडिस(Tembotrione 34.4% SC)@15मिली/20 लिटर पाणीमें मिलाकर छिड़काव करने से भी सभी तरह के खरपतवारों से छुटकारा मिलता है।