Keet ka nam

keet ka nam or roktham k upar batae.

फॉल आर्मीवर्म कीट का प्रकोप हुवा है प्रारंभिक स्तर पे मका फसल पर इस कीट का प्रकोप ज्यादा दिखाई देता है.

रोकथाम:

  • सदैव फसल की बुवाई समय पर करनी चाहिए।
  • अनुशंसित पौध अंतरण पर बुवाई करें।
  • संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करना चाहिए, जैसे नाईट्रोजन की मात्रा का ज्यादा प्रयोग न करें।
  • खेत में पड़े पुराने खरपतवार और फसल अवशेषों को नष्ट कर दें।
  • मृत गोभ दिखाई देते ही प्रभावित पौधों को भी उखाड़ कर नष्ट कर दें।
  • मक्के की फसल लेने के बाद, बचे हुए अवशेषों, खरपतवार और दूसरे पौधों को नष्ट कर दें।
  • समन्वित कीट के नियंत्रण हेतु प्रति एकड़ में 5 से 10 ट्राइकोकार्ड का प्रयोग करें।
  • जिन क्षेत्रों में खरीफ सीजन में मक्का की खेती की जाती है, उन क्षेत्रों में ग्रीष्मकालीन मक्का न लें।
  • अंतवर्तीय फसल के रूप में दलहनी फसल जैसे मूंग, उड़द की खेती करें।
  • फसल बुवाई के तुरंत बाद पक्षियों के बैठेने के लिए जगह हेतु प्रति एकड़ 8 से 10 टी आकार की खूंटिया खेत में लगा दें।
  • फॉल आर्मीवर्म को रोकने के लिए 10 से 12 फेरोमोन ट्रैप प्रति हेक्टेयर की दर से लगा दें।

कीटक कि स्तर आर्थिक नुकसान स्तर से ज्यादा दिखाई दे रहा है. तुरंत रोकथाम हेतू कोराजन @५ मिली/१० लिटर पाणी में मिलाकर छिडकाव करे.