एपिलचना बीटल ( हड्ड्डा बीटल) कीट का प्रकोप हुवा है.
यह कीट पत्तियों के बीच वाला भाग खाकर पौधे की बढ़ाव को रोकता है.
बरसात के मौसम में इस कीट का प्रकोप ज्यादा दिखाई देता है.
रोकथाम
१) बीटल आर्थिक नुकसान स्तर से उपर है.
२) किसान को यह सलाह दि जाती है कि पत्ते पे लग रहे बीटल कि सुंडी पौधा हिलाकर नीचे गिरे हुवी सुंडी को बेचकर खतम करे.
३) सायपरमेथ्रीन १०%@२० मिली/१० लिटर पाणी में मिलाकर छिड्काव करे.