Gobi me kida lgane se upaye

Gobi me kida lgane se upaye bataye ki esko kya kiya jaye batane ka mahan Daya kare

हरे रंग की सुंडी का प्रकोप दिखाई दे रहा है.

हरे रंग की सुंडी फूल गोभी के पत्तों को खा जाती है और उनमें छेद कर देती है। यदि इसे समय पर रोका न जाए तो पैदावार को 80-90 प्रतिशत तक नुकसान हो सकता है।

रोकथाम के उपाय
१) खेत में फेरोमोन जाल @१०/ इकड बिठाये.
२) न कीटों से बचाव के लिए नीम के बीजों के 40 ग्राम अर्क को प्रति लीटर पानी में मिलाकर फूल बनने की शुरूआती अवस्था में स्प्रे करें।
३)बी टी घोल 200 ग्राम की स्प्रे रोपाई के बाद 35 वें और 50 वें दिन प्रति एकड़ में करें।
४)इससे बचाव के लिए स्पाइनोसैड 2.5% ई सी या 100 ग्राम एमामैक्टिन बेनज़ोएट 5 एस जी को 150 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ में स्प्रे करें। आप नीम अर्क 40 ग्राम को प्रति लीटर पानी में मिलाकर कर भी पौधों पर स्प्रे कर सकते हैं। यदि नुकसान ज्यादा हो तो थायोडीकार्ब 75 डब्लयू पी 40 ग्राम को प्रति 15 ली. पानी में मिलाकर पौधों पर छिड़काव करें।