Gobi me kida katne ke bare me upay bataiye ki gobhi mein lag Gaya hai kida to kya Karen
गोबी में हीरक पतंगा कीट (डायमंड बैक मॉथ) का प्रकोप जादा दिखाई देता है.
नुकसान के प्रकार
इस कीट की इल्लियाँ पत्तों के हरे पदार्थ को खाती हैं तथा खाई गई जगह पर केवल सफेद झिल्ली रह जाती है जो बाद में छेदों में बदल जाती है।
रोकथाम के उपाय
१) इस कीट के नियंत्रण के लिए खेत में पंछी जाल @२०-३० जगह बिठाए |
२) गोबी में हीरक पतंगा कीट के तितली पकडणे केलीये खेत में फेरोमोन जाल @५-२०/ एकड बिठाए|
३)नीम बीज अर्क (4 प्रतिशत) या बी.टी. 1 ग्राम/लीटर या स्पिनोसिड 45 एस.सी. 1 मि.ली./4 लीटर या एमामेक्टिन बेंजोएट 5 एस.सी. 1 ग्राम/2 ली. या क्विनालफॉस 25 ई.सी. 3 मि.ली./लीटर या फेनवेलरेट 20 ई.सी. 1.5 मि.ली./2 ली. पानी का छिडक़ाव करें।