Fhul gobhi ke patti me ched ho rahe he

katti me ched ho rahe he

कीट का नाम: पत्ता गोभी का शिर बेधक कीट

लक्षण: सुंडी गोभी की नई बढ़ती पत्तियों को खाती हैं. जब पौधों का मुख्य भाग नष्ट हो जाता है तो सुंडी पत्तियों की ऊपरी सतह पर आ जाती है और पुरानी पत्तियों को खाती है.

प्रभावित भाग: तने का ऊपरी मुख्य भाग

प्रबंधन

• गोभी के शिर बेधक कीट के प्रबंधन के लिए नीम तेल (1500 पीपीएम) का 5 मिली / लीटर का छिड़काव करें.

• बरसात के मौसम में नर्सरी में दिखाई देने वाले तना छेदक की रोकथाम के लिए क्यूनालफास 25 ईसी का 2 मिली प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें.