Dhan

kiet ya rog

फसल के नर्सरी अवसर पर तना छेदक कीट का प्रकोप ज्यादा होता है.

रोकथाम और फसल कि अच्छी वृद्धी केलीये नीचे दि गई गतीविधीया का उपयोग करे.

१) रोपाई के तुरंत बाद नत्रजन खाद और DAP ब्रिकेटस का उपयोग करे.
२) फसल कि अच्छी वृद्धी के लिये अमृतपाणी @१५० मिली/१५ लिटर घोल बनाकर छिडकाव करे.
३) फसल में आणेवाले कीट जैसे तना छेदक, पत्ती लपेटक और रस चुसन करने वाले कीट के रोकथांम केलीये दशपर्णी अर्क @१५० मिली/१५ लिटर पाणी मिलाकर छिडकाव करे.
४) खेत में पंछी जाल, चीपकिले जाल और फेरोमोन जाल बिठाये.