झुलसा रोग प्रकोप हो सकता है.
रोक्थम के लिये उपाययोजना किजीये.
धान के खेत में पानी की सतह के ऊपर पौधों के तनों पर यदि मटमैले रंग के बड़े बड़े धब्बे
दिख रहे हों तथा यह धब्बे बैगनी रंग के किनारे से घिरे हो, जिसे शीथ ब्लाइट रोग कहते हैं। 5-
6 मि.मी. लम्बा धब्बा व 2-3 प्रकोपित पौधा प्रति वर्ग मीटर में होने पर हेक्साकोनाजोल या
वेलिडामाइसिन 2 मि.ली./ली.पानी का छिड़काव करें।
