मोजेक रोग हैं,
सफेद मखी के कारण इस व्हायरस का फैलाव होता है.
विषाणु के कारण पत्तियों में शिरा उद्भासन के साथ शिरा हरिमाहीनता हो जाती है.
रोकथाम
१) रोग वाले पौधे निकाल्कर फेके.
२) सफेद मखी के लिये पिले चीपकाऊ ट्रॅप बिठाये.
३)सफेद मखी के लिये थायमेथॉझाम २५%@१० ग्राम/१० लिटर पाणी मे मिलाकर छिडकाव करे.