चने की फ़सल में उकठा रोग, फ्यूजेरियम ऑक्सीस्पोरम नामक फ़फूंद की वजह से होता है. यह चने की प्रमुख बीमारियों में से एक है.
फसल में रोपाई के अवसर पर ए स्तिती दिखाई देती है.
रोकथाम
१)ट्राइकोडर्मा विरिडे @100 ग्राम/15 लीटर पानी में मिलाएं और फसल के जड़ क्षेत्र के पास डाले। इसके साथ ही, 200 किलोग्राम खाद में मिलाकर पूरे खेत में छिड़काव करें।