लाल भृंग कीट  का प्रकोप दिखाई दे रहा है.
मान्सून के समय पर इस कीट कि पैदावर जादा होती है. यह कीट सभी सब्जी एंव कद्दूवाली फसल में दिखाई देती है.
रोकथाम:
१) फसल कि बुवाई के बाद ५% नीम तेल एंव दशपर्णी अर्क घोल बनाकर छीडकाव करे.
२) फसल में नत्रजन उर्वरक का जादा इस्तेमाल ना करे.
३) लाल भृंग कीट रोकथाम हेतू हमला (क्लोरोपायरीफॉस ५०%+ सायपरमेथ्रीन ५%)@३० मिली/१० लिटर पाणीमें मिलाकर छिडकाव करे.
