mera name deepchand jain hai me giram samdai ka hu mene began ki fasl lgai hai to podhe ke andar jakar keedha podhe ko kha jata hai to podha sook jata hai
फल छेदक सुंडी गुलाबी रंग की बाल रहित होती है। सुंडियां फल लगते हैं तो सुंडियां फलों में घूसकर उन्हें नुकसान पहुंचाती हैं। फलों में छेद करके सुंडियों के बाहर आने के बाद ही दिखाई पड़ते हैं। यह कीट फसल में 40% नुकसान पहुंचते हैं।
इसकी रोकथाम के लिए स्पिनोसैड 45.00% एससी(ट्रेसर) @ 5 मिली/10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।