Began

began m keet lag rahe h uska upaye kya h sir ji

तना एवं फल बेधक कीटक का प्रकोप दिखाई दे रहा है : यह कीट पत्तों के साथ साथ बैंगन को अंदर से भी खा जाते है, जिसके कारण फसल की उपज को नुकसान पहुंचता है.

रोकथाम

  1. प्रभावित फल हर सप्ताह तोड़ कर नष्ट कर दें इससे संक्रमण होणे कि संभावना कम होती है.
  2. खेत/फसल में फेरोमोन जाल @१० एकड लगाये.
  3. तना एवं फल बेधक कीटक रोकथाम हेतू कोराजन @३ मिली और ट्रेसर @३ मिली/१० लिटर पाणी में मिलाकर छिद्काव करे.